शीशगढ़। गत दिनों सम्पत्ति बटवारे को लेकर हुई पिता ,पुत्र व चाचा भतीजे की मारपीट के मामले पुलिस ने चाचा और भतीजे की शिकायत पर दोनों पक्षो के खिलाफ लूट और जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।कस्बे के मोहल्ला ठाकुरान निवासी नरेश सिंह ने पुलिस को वताया कि गत 18 मई की सुबह को वह अपने बाग में पानी भरने को अपने बड़े भाई कृष्ण पाल सिंह के साथ पहुँचे थे।तभी विपक्षी उनका सगा भतीजा ललित सिंह ने अपने दो से तीन साथियों के साथ उनके सिर पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था।
हमलावर मारपीट के बाद उनकी जेब से 35 सौ रुपए लूटकर उनका मोबाइल तोड़कर मौके से भाग गए थे।इससे पूर्व भी आरोपी पीड़ित और उनके भाई के साथ मारपीट कर चुके हैं।हीं विपक्ष के ललित सिंह ने पुलिस को बताया कि वह 18 मई को अपने बाग और फसल की रखवाली करने को गए थे।तभी प्रथम पक्ष के नरेश सिंह,कृष्ण पाल सिंह और उनके दो अज्ञात साथियों ने लाठी डंडे से जमीन पर गिरा कर पीटकर बेहोश कर दिया था। बेहोशी की हालत में आरोपी गले से सोने की चेन और मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे।पुलिस ने ललित सिंह की तहरीर पर चाचा नरेश सिंह, पिता कृष्ण पाल सिंह व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने मारपीट और लूट का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।