News Vox India
शहर

संपत्ति विवाद में पिता पुत्र, चाचा ,भतीजे में हुई मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज

शीशगढ़। गत दिनों सम्पत्ति बटवारे को लेकर हुई पिता ,पुत्र व चाचा भतीजे की मारपीट के मामले  पुलिस ने चाचा और भतीजे की शिकायत पर दोनों पक्षो के खिलाफ लूट और जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।कस्बे के मोहल्ला ठाकुरान निवासी नरेश सिंह ने पुलिस को वताया कि गत 18 मई की सुबह  को वह अपने बाग में पानी भरने को अपने बड़े भाई कृष्ण पाल सिंह के साथ पहुँचे थे।तभी विपक्षी  उनका  सगा भतीजा ललित सिंह ने अपने दो से तीन साथियों के साथ उनके सिर पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था।

Advertisement

 

 

 

 

हमलावर  मारपीट के बाद उनकी जेब से 35 सौ रुपए लूटकर उनका मोबाइल तोड़कर मौके से भाग गए थे।इससे पूर्व भी आरोपी पीड़ित और उनके भाई के साथ मारपीट कर चुके हैं।हीं विपक्ष के ललित सिंह ने पुलिस को बताया कि वह 18 मई को अपने बाग और फसल की रखवाली करने को गए थे।तभी प्रथम पक्ष के नरेश सिंह,कृष्ण पाल सिंह और उनके दो अज्ञात साथियों ने लाठी डंडे से जमीन पर गिरा कर पीटकर बेहोश कर दिया था। बेहोशी की हालत में आरोपी गले से सोने की चेन और मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे।पुलिस ने ललित सिंह की तहरीर पर  चाचा नरेश सिंह, पिता  कृष्ण पाल सिंह व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने मारपीट और लूट का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related posts

राहुल गांधी  मुसलमानों से जुड़े मुद्दे पर बात नहीं करते :  मौलाना शहाबुद्दीन

newsvoxindia

कांवड़ रूट पर टूटकर गिरा पेड़, प्रशासन ने जेसीबी को मौके पर तुरंत हटवाया

newsvoxindia

टीन शेड डालने से मना करने पर जान से मारने की धमकी, एसडीएम से शिकायत

newsvoxindia

Leave a Comment