News Vox India
खेती किसानीशहर

खरीफ फसलों में तना वेधक कीट की रोकथाम के लिए यह है  आवश्यक उपाय,

 

बरेली। जिला कृषि रक्षा अधिकारी अर्चना प्रकाश वर्मा ने बताया कि खरीफ फसलों में तना वेधक कीट की रोकथाम आवश्यक है क्योंकि इसकी रोकथाम न करने पर फसल की पैदावार घट जाती है। इसके रोकथाम के लिये तना वेधक कीट की रोकथाम हेतु फैरोमोन ट्रेय (एस0वी0 ल्योर) 6-8 संख्या में प्रति हेक्टेयर की दर से प्रयोग करना चाहिए इसके अतिरिक्त इस कीट में नियंत्रण के लिये ट्राइकोग्रामा कार्ड 8-10 संख्या में प्रति हेक्टेयर की दर से पौधे के तने में धागे से बांध देना चाहिये।

Advertisement

 

 

12-15 दिन बाद दुबारा प्रयोग करना चाहिए। रासायनिक नियंत्रण हेतु क्यूनालफास 25 प्रति ई0सी0 अथवा क्लोरोपाइरीफास 20 प्रति ई0सी0 1.50 लीटर अथवा फिप्रोनिल 05 प्रति एस0सी0 1-1.5 लीटर 500-600 लीटर पानी में घोलकर प्रति हेक्टेयर अथवा कारटाप हाट्रोक्लोराइड 04 जी0 की 18 कि0ग्रा0 मात्रा को प्रति हेक्टेयर की दर से 3-5 सें0मी0 स्थिर पानी में बिखेरकर प्रयोग किया जाये।

 

 

 

उन्होंने यह भी कहा कि इसके अतिरिक्त विकास खण्ड स्तर पर स्थित कृषि रक्षा इकाई पर सम्पर्क कर कृषि से सम्बन्धित कीट/रोग की समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

——————————

Related posts

फतेहगंज पूर्वी में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को एसडीएम ने दिलाई शपथ

newsvoxindia

यह पौधे आपकी मोटरसाइकिल और कार से भी महंगे है , जानिए इन पौधों के नाम ,

newsvoxindia

Horoscope Today: शुभ योग में शनि की मकर राशि में चंद्रमा लाएगा अपार खुशहाली, जानिए आज कैसा रहेगा आपका दिन,

newsvoxindia

Leave a Comment