फतेहगंज पश्चिमी। बृहस्पतिवार को कस्बा के बिजली घर पर एसडीओ अंकित द्विवेदी जेई रमेश गौतम बिल क्लर्क दुष्यंत शर्मा कैशियर आदिल मलिक के साथ मिलकर बिजली घर पर कैंप लगाया गया।जिसमें आसपास के क्षेत्र से आए ग्रामीण व कस्बा वासियों ने पहुंचकर अपने बिल को सही करा कर बिल जमा किये।गुरुवार को फतेहगंज पश्चिमी विधुत उपकेंद्र पर विद्युत विभाग द्वारा बकाया बिल जमा करने के लिए एक विशेष कैंप लगाया गया।
एसडीओ अंकित द्विवेदी ने बताया की कैम्प मे 110 बिलों के प्रदेश सरकार द्वारा ब्याज पर छूट देकर रजिस्ट्रेशन कर बिल जमा किये गए। साथ ही 60 लोगो के बिलों को सही कर उन्हें जमा कराया गया। लगाएं गए कैम्प में करीब 8 लाख रूपये का बकाया बिल जमा कराया गया है। कैंप मेंं बिजली कर्मचारियों में राकेश महेश्वरी, प्रवीन शर्मा,संजू, हरवीर सिंह, मोहित महेश्वरी के साथ आदि स्टाफ कैम्प में मौजूद रहे।