News Vox India
शहर

बिजली घर लगा कैम्प 60 लोगो के हुये बिल सही

फतेहगंज पश्चिमी। बृहस्पतिवार को कस्बा के बिजली घर पर एसडीओ अंकित द्विवेदी जेई रमेश गौतम बिल क्लर्क दुष्यंत शर्मा कैशियर आदिल मलिक के साथ मिलकर बिजली घर पर कैंप लगाया गया।जिसमें आसपास के क्षेत्र से आए ग्रामीण व कस्बा वासियों ने पहुंचकर अपने बिल को सही करा कर बिल जमा किये।गुरुवार को फतेहगंज पश्चिमी विधुत उपकेंद्र पर विद्युत विभाग द्वारा बकाया बिल जमा करने के लिए एक विशेष कैंप लगाया गया।

Advertisement

 

 

एसडीओ अंकित द्विवेदी ने बताया की कैम्प मे 110 बिलों के प्रदेश सरकार द्वारा ब्याज पर छूट देकर रजिस्ट्रेशन कर बिल जमा किये गए। साथ ही 60 लोगो के बिलों को सही कर उन्हें जमा कराया गया। लगाएं गए कैम्प में करीब 8 लाख रूपये का बकाया बिल जमा कराया गया है। कैंप मेंं बिजली कर्मचारियों में राकेश महेश्वरी, प्रवीन शर्मा,संजू, हरवीर सिंह, मोहित महेश्वरी के साथ आदि स्टाफ कैम्प में मौजूद रहे।

Related posts

आईएमसी प्रमुख की प्रेसवार्ता : यूपी सहित देश में जंगलराज : मौलना तौकीर रजा,

newsvoxindia

फीडर ट्राली में फाल्ट आने से 6घण्टे रही आपूर्ति बाधित

newsvoxindia

वन मंत्री ने वन विश्राम गृह पर जरूरतमंदों को बांटे कंबल ,  फौजी पडाव नर्सरी का भी किया निरीक्षण ,

newsvoxindia

Leave a Comment