News Vox India
शहर

सर्राफ की दुकान से ज़ेवर चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने जेल भेजा

शीशगढ़। मंगलवार को कस्बे के आशिक अली की सर्राफे की दुकान से चांदी की बिछिया से भरा डिब्बा चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने आज बुधवार को जेल भेज दिया।ज्ञात हो कि कस्बे के आशिक अली की सर्राफ की दुकान से ग्राम तिगड़ी निवासी सलमान खान पुत्र लईक खान ने उस समय चांदी के बिछिया से भरा डिब्बा चोरी कर लिया था।

Advertisement

 

 

 

ज़ब दुकान स्वामी अपने बेटे को दुकान पर बिठाकर लघुशंका करने गया था।चोरी के जेवरो को बेचने को उपरोक्त चोर मानपुर में एक सर्राफ के पास गया था।शक होने पर सर्राफ ने पूछताछ कर चोर को पुलिस को सौंपा था।दुकान स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने चोर के खिलाफ ज़ेवर चोरी का मुकदमा दर्ज कर आज जेल भेज दिया।

Related posts

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर विशाल यात्रा का आयोजन 

newsvoxindia

बरेली मंडल में खाद की किल्लत दूर, बुवाई में जुटे किसान

newsvoxindia

चोरों ने व्योंधन खुर्द  की चोरी ,पुलिस मामले की जांच में जुटी 

newsvoxindia

Leave a Comment