शीशगढ़। मंगलवार को कस्बे के आशिक अली की सर्राफे की दुकान से चांदी की बिछिया से भरा डिब्बा चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने आज बुधवार को जेल भेज दिया।ज्ञात हो कि कस्बे के आशिक अली की सर्राफ की दुकान से ग्राम तिगड़ी निवासी सलमान खान पुत्र लईक खान ने उस समय चांदी के बिछिया से भरा डिब्बा चोरी कर लिया था।
Advertisement
ज़ब दुकान स्वामी अपने बेटे को दुकान पर बिठाकर लघुशंका करने गया था।चोरी के जेवरो को बेचने को उपरोक्त चोर मानपुर में एक सर्राफ के पास गया था।शक होने पर सर्राफ ने पूछताछ कर चोर को पुलिस को सौंपा था।दुकान स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने चोर के खिलाफ ज़ेवर चोरी का मुकदमा दर्ज कर आज जेल भेज दिया।