शीशगढ़।रविवार को पुलिस ने महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत कस्बे के मोहल्ला भमसेन पर पुलिस ने बैठक कर महिलाओ, लड़कियों,पुरुषों व बुजुर्ग लोगों को जागरूक किया ।
एस आई भूरेलाल ने महिलाओं को समझाते हुए कहा महिलाएं एवं लड़कियां जागरूक रहे।यदि उनके साथ में कोई भी छेड़छाड़ या मैसेज करता है । तो तुरंत 1090 डायल करें और अपनी शिकायत दर्ज कराएं । उस महिला को तुरंत सहायता प्रदान की जाएगी। अगर कहीं किसी व्यक्ति के साथ दुर्घटना घटित हो जाए तो तुरंत 108 डायल करें । तुरंत एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
इसके अलावा किसी भी व्यक्ति को कोई भी परेशानी हो वह बेझिझक 112 नंबर डायल करे। तुरंत आपके पास पुलिस की सहायता पहुंचेगी और कहा कि अपने-अपने बच्चों को पढ़ाएं लिखाये जरूर ताकि उन बच्चों का भविष्य सुधर सके तथा गलत कामों से बच सके।बैठक में पुलिस टीम में ए स आई भूरेलाल महिला कांस्टेबल शबनम ,पूजा पायल रही।