पुलिस ने बाइकर्स की उम्र देखते हुए दी प्यार की नसीहत,
बरेली। देवरनिया थाना क्षेत्र के नैनीताल हाइवे पर तीन बाइकों पर सवार चौदह हुड़दंगी युवाओं का वीडियो वायरल होने के बाद देवरनिया पुलिस ने बाइकों का चलान करके युवकों को पकड कर थाने लाई,मगर उनपर बिना कार्रवाई किये, हिदायत देकर छोड दिया।बता दें कि सोशल मीडिया पर सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमे तीन बाइकों पर सवार 14 युवक बरेली-नैनीताल फोरलेन पर सफर कर रहे हैं।
यह युवक देवरनिया थाने के सामने से यूं ही निकल जाते हैं,मगर पुलिस इन्हें रोकने के वजाय तमाशा देखती रह जाती है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल व टियूट के बाद हरकत मे आई देवरनिया पुलिस ने वीडियो के आधार पर बाइकों का चलान करना पडा।मंगलवार को पुलिस ने हुडदंगी युवकों को थाने पकडकर लाई।
यह युवक भोजीपुरा थाने के गांव भैरपुरा खजुरिया,जादौंपुर,हिमकरपुर चमराऊआ के हैं। पुलिस ने हुडदंगी युवकों को बिना कार्रवाई किये सिर्फ़ हिदायत देकर छोड दिया। पुलिस का कहना है, यह छात्र नाबालिग हैं। इसलिए बिना हिदायत देकर छोड दिया गया।
” पढने वाले बच्चे हैं व कुछ नाबालिग भी हैं। इसलिए हिदायत देकर छोड दिया गया। अन्य किसी तरह के आरोप बिल्कुल गलत हैं।”
— इन्द्र कुमार, इंस्पेक्टर देवरनिया