देवरनियाँ । कोतवाली क्षेत्र की रिछा चौकी के ग्राम पंचायत गरगईया के पास रिछा जहानावाद के सिघैया नदी पुल के नदी किनारे कृष्ण जन्म अष्टमी के दिन सोमवार को गौ तस्करो ने रविवार की रात्रि मे प्रतिबंधित जानवर गौवंश का वध किया है । तड़के खेत पर गए किसानों ने जब वहां गौवंश के अवशेष सिर, खाले , पैर पड़े देखें । तो इस घटना की जानकारी पर हिंदूवादी व गौ रक्षा दल संगठनों के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए ।और पुलिस को सूचना देने के तीन घन्टे बाद रिछा चौकी इन्चार्ज श्रीषपाल , इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह धामा पहुँचे ।
हिन्दु संगठनों के कार्यकर्ताओ ने घटना पर आक्रोश व्यक्त किया । बृजवासी गौ रक्षक सेना के प्रदेश अध्यक्ष ढाकन लाल गंगवार ने घटना की सूचना उत्तर प्रदेश के मुख्य मन्त्री योगी आदित्यनाथ , बरेली पुलिस जिला अधिकारी को ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी । सूचना के आधार पर कोतवाली देवरनियाँ देवेन्द्र सिंह धामा एवं रिछा चौकी इन्चार्ज श्रीष पाल अपनी फोर्स के साथ घटना स्थल पहुंचे । घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया । हिन्दु दलों को समझा बुझा कर शान्त कराया और जल्दी पशु तस्करों पर कठोर कार्यवाही कर खुलासे का आश्वासन देते दिया ।
इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह धामा ने कहा कि मुकदमा पंजीकृत करके आरोपियों को जल्द जेल भेजा जायेगा । कोई भी आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा । पुलिस ने जेसीबी मंगवाकर गौवंश के अवशेषों को तुरन्त गड्ढे में दफन करवा दिया ।अखिल भारतीय गौ रक्षा परिषद के प्रदेश मीडिया प्रभारी हरीश कुमार गंगवार ने कहा कृष्ण जन्म अष्टमी के दिन सोमवार को ऐसे मौके पर ऐसी घिनौनी हरकत करने वालों पर पुलिस बहुत ही शक्ति से पेश आए अगर पुलिस की लापरवाही नजर आई तो मुख्य मन्त्री योगी आदित्यनाथ जी से शिकायत कर आन्दोलन किया जायेगा।
इस मौके पर मौजूद अखिल भारतीय गौ रक्षा परिषद के हरीश कुमार गंगवार, विश्व हिन्दु परिषद से सोनू मोदी , महिला मोर्चा की लज्जावती शर्मा , वृजवासी गौ रक्षा सेना के जिला अध्यक्ष शान्ती पाल गंगवार , सन्तोष गंगवार , देवेन्द्र भास्कर, इन्द्र जीत गंगवार , तेजपाल गंगवार ,प्रेमकिशोर , प्रदेश अध्यक्ष ढाकन लाल गौ रक्षा हिंदू दल के राजेश दिवाकर , गौरव सिंह आदि संगठनों के पदाधिकारी को मौके पर पहुंचे । और हंगामा किया , तो पुलिस हरकत में आई पुलिस , और अवशेषों को पुलिस ने जाँच के लिए भेजने एवं रिपोर्ट दर्ज करने की वात कही तव जाकर कार्यकर्ता शान्त हुए । जल्द खुलासा नहीं हुआ तो आन्दोलन किया जाएगा ।
फोटो, घटना स्थल पर पुलिस जाँच करती एव हिन्दु संगठनो के कार्य कर्ता