पुलिस कस्डटी से फरार पशु तस्कर गिरफ्तार ,

SHARE:

बरेली : हाफिजगंज पुलिस ने एक शातिर अपराधी  को गिरफ्तार किया है।  शातिर अपराधी मेडिकल कराने से पहले पुलिस कस्डटी से फरार हो गया था तब से पुलिस बदमाश को तलाश रही थी।  बदमाश के ऊपर बरेली सहित पीलीभीत में कई मुकदमे दर्ज है। पुलिस के मुताबिक अपराधी हसीब पुत्र तौफीक नि0 मो0 ग्यासपुर कस्बा व थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत को कस्बा रिठौरा से एक अवैध  तमन्चा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में थाना पर  धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत हुआ है । अपराधी हसीब एक पशु तस्कर होने के गौ चोर भी है। अभियुक्त हसीब मु0अ0सं0 315/22 धारा 379 आईपीसी एवं थाना नवाबगंज के मु0अ0सं0 240/22 धारा 223/224 भादवि में भी वांछित है। अभियुक्त को  न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 196/2020 धारा 3/5/8 गौवध अधि0
2. मु0अ0सं0 228/20 धारा 307 आईपीसी
3. मु0अ0सं0 229/20 धारा 3/5ए/8 गौवध अधि0 व 11 पशु क्रू0 अधि0 व 429 आईपीसी
4. मु0अ0सं0 395/20 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट
5. मु0अ0सं0 315/22 धारा 379 आईपीसी
6. मु0अ0सं0 240/22 धारा 223/224 भादवि
7. मु0अ0सं0 427/22 धारा 3/5 आर्मस एक्ट

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. निरीक्षक विनोद कुमार थाना हाफिजगंज बरेली
2. उ0नि0 प्रमेन्द्र पवार थाना हाफिजगंज बरेली
3. का0 2870 नवीन कुमार थाना हाफिजगंज बरेली

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!