मीरगंज। विकास क्षेत्र के ब्लॉक संसाधन केंद्र, चुरई दलपतपुर में ‘हमारा आंगन, हमारे बच्चे’ उत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार एवं विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी तृप्ति गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई। उपस्थित गणमान्य अतिथियों का माला पहनाकर व पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम के दौरान विभिन्न अकादमिक संदर्भ दाताओं ने महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए महेंद्र पाल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर प्रकाश डाला।
शैलेन्द्र सिंह ने रेडनेस प्रोग्राम 2024 की जानकारी दी।हरिकृष्ण ने आंगनबाड़ी केंद्रों एवं बुनियादी शिक्षा पर चर्चा की।चंद्रपाल सिंह ने प्री-प्राइमरी शिक्षा के महत्व पर बल दिया।कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा प्रेरित बच्चों और कक्षा 1 एवं 2 के निपुण बच्चों को पुरस्कृत किया गया। ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार ने सरकारी स्कूलों में हो रहे गुणवत्तापूर्ण कार्यक्रमों की सराहना करते हुए शिक्षकों को बधाई दी। उप जिलाधिकारी तृप्ति गुप्ता ने शिक्षकों की मेहनत को सराहते हुए बच्चों को मन लगाकर पढ़ने की प्रेरणा दी।बाल विकास परियोजना अधिकारी रामगोपाल वर्मा ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से बच्चों के पोषण और शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
K
कार्यक्रम के समापन पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा गणमान्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अपर्णा देवी सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।कार्यक्रम के सफल संचालन में एआरपी राजेश कुमार मिश्रा एवं मानसी अग्रवाल की अहम भूमिका रही। इसके अलावा नोडल संकुल शिक्षक सचिन मुरारी शर्मा, अमित कुमार, संतोष कुमार, धर्मपाल, तेजपाल, अरविंद कुमार शर्मा, संजीव कुमार, घनश्याम, करण सिंह, संगीता चौरसिया, पूनम देवी, निधि सक्सेना, रुचि पाण्डेय, रोहिताश कुमार, समता श्रीवास्तव, जिया तसनीम, ज्ञान स्वरूप, नेहा सिंह, ज्योति यदुवंशी सहित शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।