भोजीपुरा। शादी समारोह से एक मार्च को लौट रहे दो कार चालकों के बीच हुई रेस प्रतियोगिता में एक कार भोजीपुरा में पलट गई जिसमें दूल्हे के ममेरे भाई की घटनास्थल पर मौत हो गई थी। दूसरे घायल मुनीश पाठक की भी मौत हो गई। पुलिस ने दूसरी मौत होने के बाद ईको चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जानकारी के अनुसार सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव जोगीठेर से देवरनिया के गांव कनमन में बारात गई थी।
खाना खाने और जयमाला कार्यक्रम के बाद एक मार्च को दो ईको कार बरातियों को लेकर जोगीठेर के लिए रवाना हुई। दोनों कार चालकों के बीच रेस प्रतियोगिता हो गई।कौन पहले जोगीठेर पहुंचेगा। दोनों कारें हाईस्पीड में दौड़ रही थीं। शनिवार की रात्रि साढ़े बारह बजे भोजीपुरा ओवरब्रिज के पास एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी। जिसमें पहाड़गंज थाना बिलसंडा पीलीभीत निवासी दूल्हे के ममेरे भाई विशाल 22 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।
गंभीर रूप से घायल जोगीठेर निवासी मुनीश पाठक की उपचार के दौरान तीन मार्च को मौत हो गई। दूसरी मौत होने के बाद पुलिस की नींद टूटी और पुलिस ने चार मार्च को ईको कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।जब कि दूसरी कार चालक पर पुलिस ने नर्मी दिखाई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।