बहेड़ी। नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों को दो माह से वेतन नहीं मिला है। इस पर परेशान सफाई कर्मचारियों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि पिछले दो महीनों से हमारा वेतन रुका है । और पालिका का कोई भी अधिकारी हमारी बात सुनने को तैयार नहीं है। जबकि कर्मचारी लोग अपनी शिकायत अधिकारियों से कर रहे हैं । और अब होली का त्यौहार भी आ रहा है ।
कर्मचारियों ने कहा कि होली की जरूरत का सामान और अपने बच्चों की पढ़ाई का खर्च कैसे करें बेतन नहीं मिलेगा । तो राशन कहा से लाया जाएगा। उपजिलाधिकारी रत्निका श्रीवास्तव ने नगर पालिका के अध्यक्ष व अधिकारियों से बात कर कर्मचारियों को बताया आपका वेतन ई ओ की तैनाती न होने की वजह से रुका हुआ है । जल्द ही बहेड़ी नगर पालिका में ईओ की तैनाती हो जाएगी और आपका रुका हुआ वेतन आपको मिल जायेगा।
उप जिलाधिकारी से शिकायत करने वालों में मुन्नी, शीला, अशोक, मिथुन, गीता, शिवम, राजेश कुमार, कुंवर सिंह, रिजवान, सुषमा, अमित, विनोद, अनिल आदि रहे।