शहर

बरेली के icici bank की बिल्डिंग में लगी भीषण आग , दमकल ने कड़ी मशक़्क़त के बाद पाया काबू

Advertisement
बरेली।  शहर मिनी बाईपास स्थित सोनम इंटरप्राइजेज के रिबेट बाजार में शुक्रवार को 12 बजे के आसपास भयंकर आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया ।  साथ ही आग ने इसी बिल्डिंग में  स्थित आईसीआईसीआई बैंक को भी अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत यह रही इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।  सूचना पहुंची फायर बिग्रेड की सात गाड़ियों ने कई घंटो की कड़ी मशक़्क़त के बाद आग पर काबू पा लिया पर नुकसान को रोकने में दमकल सफल नहीं हो सकी। हालांकि दुकान के एक नौकर  बताया कि जब शॉप में आग लगी थी तब एक नौकर ही अंदर था।
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने बताया कि सवा 12 के आसपास आग लगने की बात सामने आई थी। करीब चार घंटे शॉप में आग लगी रही।  आग पर काबू लिए मौके पर सात दमकल की गाड़ियों के साथ फायर के अधिकारी भी आये थे।  प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक जब आग लगी आसपास में भयंकर धुंआ फैला हुआ था। हालांकि रिबेट बाजार  में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। लेकिन दुकान को  देखकर लापरवाही भी नजर आ रही है। दरअसल दुकान से कुछ  की दूरी पर जनरेटर लगा हुआ है। संभवता आग लगने की वजह जनरेटर  भी हो सकती है।  दूसरी तरफ दुकान में इंट्री के लिए एक ही रास्ता है। अगर आग भयंकर होती तो यह किसी भी जिंदगी के ऊपर भारी थी।
अधिकतर अस्पताल में एक दरवाजा
मिनी बाईपास पर  कई निजी अस्पतालों के आने के चलते हव बनता जा रहा है।  लेकिन इस रोड़ पर खुलने वाले अधिकतर अस्पतालों में एक ही दरवाजा है। खुदा ना खास्ता कभी कोई बड़ी घटना हो जाए और रास्ता एक हो तो शायद किसी को भी बचाना मुश्किल होगा।  बता दें कि कुछ साल पहले मिनी बाईपास के अस्पताल में भयंकर आग लगी थी और रास्ता एक था उस स्थिति में मरीजों को बचाना बड़ा मुश्किल सा था। उस समय  रोड़ के बाहर रखा गया था बाद में सभी मरीजों को प्रशासन ने दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया गया था।
दमकल अधिकारी ने बताया कि आग लगने के बारे में अभी तो कुछ नहीं कहा जा सकता। हालांकि रिबेट बाजार के स्टाफ के बयान के आधार पर शुरुआती दौर में शॉर्ट सर्किट से आग लगना प्रतीत होता है।  कल बिल्डिंग को ठंडे होने के बाद देखा जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि 15 बार दमकल की गाड़ियों द्वारा आग काबू पाने के पानी लाया गया था और 3 घंटे पर आग पर काबू पाया जा सका था।
Advertisement
newsvoxindia

Published by
newsvoxindia

Recent Posts

गरीबों को कोटे की दुकान से बाजरा नहीं, गेहूं चावल मिलेगा

मीरगंज।गरीबों को कोटे की दुकानों से मई माह में खाद्यान्न में बाजरा नहीं मिलेगा। उनको…

16 hours

टीन शेड डालने से मना करने पर जान से मारने की धमकी, एसडीएम से शिकायत

मीरगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर टीन शेड डालने से मना करने पर…

16 hours

ग्रामीण का पैर पकड़ कर नदी में खींच कर ले गया मगरमच्छ

मीरगंज।नदी किनारे शौच कर रहे ग्रामीण पर अचानक पानी से निकले मगरमच्छ ने हमला कर…

16 hours

मेष और धनु के लिये आज का दिन है खास , जाने अपना राशिफल

दैनिक राशिफल ।। 18 मई दिन शुक्रवार वर्ष 2024 ज्योतिषाचार्य सत्यम शुक्ला मेष,आज का दिन…

18 hours

खबर का असर ।। टंकी से गिरकर मजदूर की मौत के बाद शीशगढ़ में निर्माणाधीन टंकी पर लगा सुरक्षा कवज

भगवान स्वरूप राठौर शीशगढ़। गुरुबार को मीरगंज के गांव मनकरी में निर्माणाधीन पानी की टंकी …

19 hours

अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में घायल दो युवकों की  इलाज के दौरान मौत

देवरानियाँ पुलिस ने एक केस में एसएसपी की दखल पर लिखी रिपोर्ट  देवरनियां। कोतवाली देवरनियां…

19 hours