News Vox India
शहर

खबर कॉम्पैक्ट :वेल्डर की सड़क हादसे में मौत

  •  रेलवे ओवरब्रिज के पास सड़क हादसे में मौत
  • सामान से भरे ऑटो पलटने से वेल्डर की मौत
  • घटना से मृतक के परिवार में मचा हड़कंप

 

बरेली के इज्जतनगर  थाना क्षेत्र में रेलवे ओवरब्रिज के पास  ऑटो पलटने से एक वेल्डर की मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक भोजीपुरा थाना क्षेत्र के जादवपुर का रहने वाले शाहबाज अली पुत्र जाहिर अली  अपने घर से  आटामंडा स्थित  दुकान  मालिक  कदीर से रुपये लेने  निकला  था इसी बीच खबर मिली शाहबाज की सामान से लदे ऑटो पलटने से मौत हो गई है। परिजनों ने यह भी बताया कि उसकी मौत काफी समय पहले हो चुकी थी लेकिन उन्हें खबर काफी देर से पुलिस द्वारा दी गई थी।

 

 

 

Related posts

उद्योग व्यापार सुरक्षा मण्डल वने जरूरतमंदों को बांटे कम्बल,

newsvoxindia

 मंत्री अरुण कुमार ने बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना ,सांसद संतोष गंगवार सहित डीएम भी रहे मौजूद ,

newsvoxindia

सोने की तरह चांदी की चमक भी हुई तेज, यह है बाजार में भाव,

newsvoxindia

Leave a Comment