शहर

नवदंपति ने वीडियो वायरल करके प्रधान प्रतिनिधि   पर लगाए  गंभीर आरोप , पुलिस मामले की जांच में जुटी

Advertisement

यूपी गोंडा में एक नवदंपत्ति ने वीडियो वायरल करके सुरक्षा की गुहार लगाई है।  वायरल वीडियो करने वाले दंपति का कहना है कि उन्होंने अपनी  शादी की है वही उनकी शादी से परिवार के लिए खुश है और किसी को कोई एतराज नहीं है।  लेकिन गांव के  प्रधान प्रतिनिधि  उन्हें तरह तरह से प्रताड़ित कर रहा है।  वही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रधान के बेटे सहित अन्य दो लोगों पर एससी /एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।

 

नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव इस्माईलपुर मजरा सरायहर्रा  के  प्रधान प्रतिनिधि ने पश्चिम में हो रही खाप पंचायत के तर्ज पर पंचायत बुलाकर  प्रेमी जोड़े को गांव छोड़कर तुरंत गांव छोड़ने का हुकम दे डाला इतना ही नहीं  प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव ने असलहे का धौंस दिखाकर दंपत्ति के घर में ताला तक लगवा दिया।दरअसल गोंडा जिले के इस्माईलपुर सरायहर्रा निवासी विनेश और खुशी  दोनों एक ही गाँव के रहने वाले है  और दोनो एक दूसरे से प्यार करते थे। इन दोनों ने 16 अगस्त को कोर्ट मैरिज कर लिया दोनों परिवार की रजामंदी थी क्योंकि दोनो एक ही कास्ट के रहने वाले थे ,लेकिन ग्राम प्रधान सीता यादव और उनके बेटे जो प्रधान प्रतिनिधि है संतोष यादव उन्हें ये बात पसंद नहीं आई क्योंकि दोनों परिवार एक ही गांव के थे।

 

दोनों परिवार का कोई आपसी पारिवारिक रिश्ता भी नही है की शादी मे कोई अड़चन आती इसलिये परिवार भी राजी हो गया लेकिन अब ये बात गांव की प्रधान सीता यादव और उनके बेटे संतोष को इतनी नागवार गुजरी गुस्साए प्रधान प्रतिनिधि ने पंचायत बुलाई और फरमान सुना डाला की अब अगर लड़का और लड़की गांव में लौट के आए तो उन्हें गांव में नही रहने दिया जायेगा। पंचायत में काफी लोगो इस बात को लेकर समर्थन भी रहा।   यही वजह रही कि लड़की पक्ष के घर वालो के घरमे जबरन जाकर ताला लगवा दिया। लेकिन उससे पहले उनकी जो दबंगई दिखी वो हैरान करने वाली है सतोष के साथ रायफल लिए उनका गनर साथ रहता है और गांव में उनका रुतबा है मा प्रधान है उन्होंने खाप पंचायत की तर्ज पर पंचायत बुलाई और पंचायत में ही गाली गलौज और धमकी दी गयी कि ऐसी बातों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

अजय तोमर पुलिस अधीक्षक गोंडा ,

मामला जब पुलिस के पास पहुचा तो मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने प्रधान के बेटे संतोष यादव सहित दो लोगों के खिलाफ एससी एसटी  एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके घर का ताला खुलवा दिया गया है। वही विनेश और खुशी पासवान घर गाँव  से भागे भागे फिर रहे है संतोष ने उन्हें मारने की धमकी दी है अब प्रेमी जोड़ा अपने जान मॉल की सुरक्षा को लेकर गुहार लगा रहा है। वही प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव का  का कहना है कि उन पर लगे आरोप सरासर गलत है।  विपक्षी उन्हें फंसाना चाहते है ,पुलिस अधीक्षक अजय तोमर का कहना है कि घटना के सम्बन्ध में प्रधान के बेटे  सहित दो लोगों पर एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर  लिया गया साथ ही प्रेमी जोड़े को सुरक्षा भी दे दी गई है।

Advertisement
newsvoxindia

Published by
newsvoxindia

Recent Posts

फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में दो गिरफ्तार

आंवला।  अलीगंज थाना पुलिस ने उच्च अधिकारियों के आदेश पर चलाए जा रहे अभियान के…

9 mins

सिरौली पुलिस ने 11 वांछितों को गिरफ्तार करके जेल भेजा

आंवला।  सिरौली पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया और कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा।…

13 mins

पुलिस आवास की निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर मजदूर की मौत

बरेली। भोजीपुरा थाने के सामने पुलिस की आवासीय बिल्डिंग की चौथी मंजिल की छत से…

17 mins

भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार ने रोड़ शो करके दिखाई अपनी  ताकत

भाजपा प्रत्याशी का जगह हुआ स्वागत  रोड़ शो में मौजूद रहे स्थानीय भाजपा के वरिष्ठ…

23 mins

बरेली -आंवला सीट पर प्रचार थमा ,अंतिम दिन प्रत्याशियों ने रोड़ शो करके दिखाई ताकत

बरेली -आंवला सीट पर प्रचार थमा ,अंतिम दिन प्रत्याशियों  ने भरी हुंकार बरेली :  तीसरे…

30 mins

दबंगो ने घर में घुसकर तमंचे की बट मारकर ग्रामीण का सिर फोड़ा

शीशगढ़।घर के सामने गाली गलौच का विरोध करने पर दबंगो ने ग्रामीण के घर में…

38 mins