News Vox India
शहर

हत्या के मामले में चार लोगों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज

आंवला (बरेली )। थाना क्षेत्र के गांव मुशराह निवासी अवधेश सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया 13 जून 2024 को पुरानी रंजिश के चलते मेरे पुत्र जितेंद्र सिंह को गांव के ही विपक्षीगण रात्रि करीब 11:30 बजे अपनी चार पहिया गाड़ी में डालकर कहीं अज्ञात स्थान पर ले गए उन्होंने बताया इन लोगों को ले जाते हुए कई लोगों ने देखा और रात भर उसकी तलाश करते रहे तभी सुबह सूचना मिली कि मेरे पुत्र जितेंद्र सिंह की हत्या कर विपक्षियों ने शव रसूला पट्टी गांव के पास रोड किनारे खेत में बकैने के पेड़ पर लटका दिया था। पुलिस ने पीड़ित के आधार पर अनिल सिंह, गोविंद सिंह, रोहताश सिंह और मनोज सिंह निवासी मूशराह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related posts

बरेली की डेलापीर फल मंडी में फलों के यह है भाव ? देखे यह लिस्ट ,

newsvoxindia

उप निदेशक कृषि की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन हुआ 

newsvoxindia

मोटर साइकिल से बकरा -बकरी चोरी करने वाले दो सगे भाई गिरफ्तार ,

newsvoxindia

Leave a Comment