News Vox India
शहर

साथी अधिवक्ता के पक्ष में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, शीघ्र गिरफ़्तारी की मांग

मीरगंज। मीरगंज कचहरी में सोमवार को एक अधिवक्ता के लिये अपने क्लाइंट से बकालत नामा माँगना महँगा पड़ गया। बकौल अधिवक्ता उनके अपने क्लाइंट ने उनके साथ गाली गलौच एवं मारपीट का प्रयास किया। अधिवक्ता को एसडीएम कोर्ट में भागकर अपनी जान बचानी पड़ी।गुरुवार को अधिवक्ता संजीव कुमार के पक्ष में वार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता लामबंद हो गये और वार एसोसिएशन के बैनर तले एसडीएम मीरगंज को ज्ञापन सौंपा।

Advertisement

 

 

बता दें कि सोमवार को मीरगंज तहसील में,बकौल अधिवक्ता संजीव कुमार -लगभग चार बजे वाहिद हुसैन, जाविर हुसैन व आरिफ पुत्र गण ताहिर उनके चैम्बर पर आये और मुचलके भरने की बात की। अधिवक्ता ने क्लाइंट से वकालत नामा और कागज लाने की बात कहीं जिस पर क्लाइंट ने कहा कि आज तक हमने विना वकालत नामा ही ज़मानत करायी है। इसी बात पर क्लाइंट अधिवक्ता पर हावी हो गये। मामला इतना बढ़ गया कि अधिवक्ता को एसडीएम चैम्बर में घुसकर जान बचानी पड़ी। फिलहाल अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।इसी बात को लेकर वार एसोसिएशन मीरगंज के सभी सदस्यों ने बैठक और आरोपियों की शीघ्र गिरफ़्तारी हेतु एसडीएम मीरगंज को ज्ञापन सौंपा।

Related posts

बेहार ट्राफी में एमपी ने उत्तरप्रदेश को 297 रनों से हराया

newsvoxindia

टेंडर होने के बाद भी जुन्हाई बिजलीघर से नही जोड़ी जा रही है शीशगढ़ की बिजली

newsvoxindia

आजादी के पर्व पर पुलिसकर्मियों ने नागिन डांस करके बनाया जश्न ,  वीडियो हुआ वायरल 

newsvoxindia

Leave a Comment