मीरगंज। गुरुवार को उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित कुमार ने मीरगंज के संवेदनशील गांव थानपुर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान का पर्यवेक्षण किया ।डिप्टी सीएमओ ने गांव थानपुर में टीकाकरण सत्र का भी पर्यवेक्षण किया । टीकाकरण सत्र पर नियमित टीकाकरण के साथ-साथ संपूर्णता अभियान के अंतर्गत विटामिन ए की खुराक भी दी जा रही थी । डॉ अमित कुमार ग्राम में घर-घर जाकर दस्तक अभियान के तहत जानकारी ली एवं ग्रामीणों को इकट्ठा कर संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बारे में जागरूक किया ।
एसीएमओ ने ग्राम प्रधान के घर भी गए परंतु ग्राम प्रधान नहीं मिले ।ए सी एम मो डॉ अमित कुमार के पर्यवेक्षण के समय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ वागीश कुमार के साथ-साथ , बी पी एम पुनीत सक्सेना, बी सी पी एम प्रेमपाल, सी एच ओ निशा राज , ए एन एम अल्का एम सिंह , आशा व आंगनवाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहीं ।
