News Vox India
शहर

था दर्जन घरों से नकदी और जेवर समेत लाखों की चोरी

देवरनियां।सुस्त पुलिसिंग और पूर्व में हुई चोरियों का खुलासा न होने का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने फिर अंजाम दे दिया। तीन गांवो के लगभग आधा दर्जन घरों में लाखों की चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने किसी भी वारदात की‌ रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

Advertisement

 

 

गांव सिगतरा निवासी जोराबर सिंह का कहना है कि वह रिश्तेदारी मे गया था ।घर पर बच्चे और पत्नी थे । रात में किसी समय अज्ञात चोरों ने नकब लगाकर घर में रखे 45 हजार रुपये और सोने-चांदी के जेवर समेत करीब तीन लाख रुपये की चोरी करके ले गए । सूचना मिलने पर वह आया और घटना की तहरीर पुलिस को दी । इसके अलावा थाने से मात्र दो किमी दूर स्थित गुनाह हट्टू व सेमीखेडा निवासी उमेश चन्द्र, सुनील कुमार और मिलल‌क करनपुर निवासी अनिल कुमार के घर भी करीब पांच लाख रुपये का सामान चोरी हुआ है। इन‌ मामले की भी तहरीर पुलिस को दी गई है । मगर पुलिस ने इसे भी दर्ज नहीं किया है। एक सप्ताह के अंदर चोरी की कई बारदातें हो चुकी हैं । मगर पुलिस ने किसी एक भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की‌ है।

 

 

दो सितम्बर की‌ रात को गांव गुलडिया मोहम्मद हुसैन निवासी मोहम्मद शफी के घर से 37 हजार नकद और सोने-चांदी के जेवर और यहीं के सलीम के घर में से आठ हजार नकद समेत सोने-चांदी के जेवर चोरी हो गए हैं। वहीं कस्बा मुंडिया जागीर में बीस अगस्त की रात को चूडी व्यपारी रफीक अहमद के घर नकब लगाकर पन्द्रह लाख‌‌ रुपये की चोरी समेत काई अन्य चोरियों‌ का खुलासा देवरनियां पुलिस नहीं कर सकी है ।जिससे चोरो के हौसले बुलन्द हैं। ऊपर से पुलिस का रिपोर्ट दर्ज न करके वारदातें छुपाने‌ से चोरों के हौसले बुलन्द हैं । और इसी का फायदा उठाकर वे बारदात पे बारदात अंजाम दे रहे हैं।

 

 

चोरी की बारदातों‌ से क्षेत्रवासियों में रोष
लगाकर हो रही चोरियों से इलाके के लोगों में रोष व्याप्त है। और उन्होंने रात्रि गशत बढाने और चोरियों पर लगाम लगाने की मांग की है।

Related posts

तालाब में डूबने से तीन मासूमों की मौत , घटना से गांव में पसरा मातम ,

newsvoxindia

उत्तराखंड से बालकृष्ण के जन्मदिन पर देखिये यह लाइव , कार्यक्रम में सीएम धामी भी मौजूद,

newsvoxindia

लड़कों के इन हरकतों पर ध्यान देती हैं लड़कियों, आप यह गलती न करें,

newsvoxindia

Leave a Comment