News Vox India
शहरशिक्षास्पेशल स्टोरी

मेधावी छात्र एसएसपी ग्रामीणों के हाथों हुए सम्मानित

मीरगंज -एक अख़बार  की ओर से स्मार्ट सिटी सभागार में मंगलवार को आयोजित भविष्य ज्योति सम्मान समारोह में ये बातें मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मानुष पारीक एवं विशिष्ट अतिथि माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय सचिव डा० नीरज कुमार पाण्डेय ने इस समारोह में यूपी बोर्ड के मीरगंज के विद्यालय के.एस.जी.इंटर कालेज के मेधावी छात्र सम्मानित हुए। साथ ही इन विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षक भी सम्मानित किए गए।

Advertisement

 

 

मुख्य अतिथि ने कहा किसी भी काम को करने के लिए निर्धारित लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों पर किसी विषय को लेकर दबाव न बनाने की अपील की। आईजी ने कहा कि, बच्चों को अपनी प्रतिभा पहचानने का अवसर प्रदान करें। ये उम्र बनने और बिगड़ने की होती है। इसलिए बच्चे अपनी संगत भी अच्छी रखें। ऐसे साथियों को चुनें जो आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि नौवीं से स्नातक तक मन लगाकर पढ़ाई करें। सोशल मीडिया का सदुपयोग करें। हो सके तो इससे दूर रहें।

 

 

किसी भी स्ट्रीम से मन लगाकर पढ़ेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी।छात्र-छात्राओ को पुरुस्कृत एवं आशीर्वाद दिया जिसमें इण्टर मीडिएट – समीक्षा 74.6%, आरुषि सक्सेना 74% सानिया गुप्ता 74%, नव्या गंगवार 72.4% मुस्कान शर्मा 70.4% और हाईस्कूल – आदित्य मौर्य 69.83%, मो० समद खान 88.83% एवं पुष्पेन्द्र 86% आदि मौजूद रहे।

Related posts

शीशगढ़ के दो छात्रों ने  नीट की परीक्षा की उत्तीण , नवाबगंज के बाद शीशगढ़ में डॉक्टर बनने की युवाओं में दिखने लगा जोश

newsvoxindia

मीरगंज का विकास सिंह चर्चित केस में जिला पंचायत सदस्य सहित चार गिरफ्तार,

newsvoxindia

दहेज अधिनियम का मुकदमा वापस लेने का बनाया दबाव तीन पर रिपोर्ट

newsvoxindia

Leave a Comment