मांगे माने जाने तक आनलाइन हाजिरी न देने का ऐलान,
देवरनियां। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के तत्वावधान में ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में बुधवार को ब्लाक दमखोदा के परिषदीय शिक्षकों ने ब्लाक संसाधन केन्द्र रिछा पर धरना-प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन बीईओ प्रेमसुख गंगवार को सौंपा।
संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर दोपहर बाद सभी शिक्षक बी.आर.सी केंद्र पर जमा हुए और आनलाइन हाजिरी के विरोध में नारेबाजी कर विरोध जताया। इस दौरान शिक्षक नेताओं ने बिना मांगे माने जाने तक आनलाइन हाजिरी नहीं देने की घोषणा की। इसमें उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जूनियर शिक्षक संघ, टीएससीटी, शिक्षामित्र संघ, अटेवा आदि संगठनों के दो सौ से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया।
इस दौरान उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संयुक्त मंत्री और ब्लाक मंत्री तपन सिंह मौर्य, जिला मंत्री और एआरपी बलवीर सिंह, ब्लाक अध्यक्ष मनोज कुमार गंगवार, जूनियर शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष बीडी आर्य, यूटा के ब्लाक अध्यक्ष पुष्पेंद्र गंगवार,
मंत्री राजेश गंगवार, जूनियर शिक्षक संघ के मंडल मंत्री अरविन्द गंगवार, टीएससीटी के जिला संयोजक अनुज वीर गंगवार, जिला संगठन मंत्री मोर किशोर मौर्य, शिवम गंगवार, पंकज सिंह, जितेन्द्र मोहन वर्मा, रोनिका एण्डूज, शिक्षामित्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष संतोष कुमार, सीपी सिंह, कवीन्द्र सिंह, शबनम, उमेश श्रीवास्तव, सत्यपाल गंगवार, प्रमोद गंगवार, शराफत हुसैन, इरशाद अहमद, सुनीता सिंह, राजकुमारी, मधु कुमारी, माधुरी शर्मा, प्रियंका यादव, तबस्सुम, आदि प्रमुख मौजूद रहे।