News Vox India
शहर

आंवला में पत्रकारों ने प्रेस क्लब के निर्माण के लिए दिया ज्ञापन

आंवला प्रेस क्लब की व्यवस्था करने की उठी मांग, पत्रकारों के संगठन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।आंवला। आंवला क्षेत्र के पत्रकार समाचार समाज के प्रहरी बनकर अपने काम में जुटे रहते है इसके बावजूद उनके लिए कस्बे में बैठने की जगह तक नहीं है। प्रेस भवन नहीं होने से मीडियाकर्मियों  को आवश्यक गोष्ठी करने व समाचारों के संकलन में परेशानी होती है।

 

आंवला में पत्रकारों के लिए प्रेस क्लब की अत्यंत आवश्यकता है।आंवला तहसील परिसर व क्षेत्राधिकारी कार्यालय के आसपास कही एक स्थान पर  उन्हें कोई भवन दे दिया जाए तो वर्षों पुरानी पत्रकारों की मांग पूरी हो सकती है। इस संबंध में एक ज्ञापन पत्रकारों द्वारा एसडीएम को दिया गया। एस।डीएम आंवला एन राम ने जल्द ही प्रेस क्लब के लिए जमीन देने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर  सचिन सक्सेना, शिवम सक्सेना, राजकमल चौहान, विशाल सक्सेना, नागेंद्र सक्सेना, अनुपम शंखधर, यथार्थ शर्मा ,त्रिभुवन सागर, अर्जुन दिवाकर मौजूद रहे।

Related posts

दूल्हे राजा का रंग सांवला होने पर दुल्हन ने शादी से किया इंकार , जानिए बरेली का यह मामला 

newsvoxindia

 बरेली ट्रेड यूनियंस ने अनाथालय को बंद ना करने की मांग 

newsvoxindia

आज सिद्धि योग में करें भगवान सूर्य की पूजा -होगा मंगल ही मंगल ,जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

Leave a Comment