News Vox India
शहर

हनीट्रैप गैंग पर मेडिकल संचालक से 7 लाख रुपए रंगदारी मांगने का आरोप 

शीशगढ़। मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी महिला ने थाना फ़तेहगंज पश्चिमी क्षेत्र की एक महिला पर हनीट्रैप गैंग चलाने और भोले भाले लोगों से रंगदारी बसूलने तथा रंगदारी न देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की शिकायत एसएसपी बरेली से की है।महिला का आरोप है कि हनीट्रैप गैंग ने उसके पति से भी 7 लाख की रंगदारी मांगी।रंगदारी न देने पर पुलिस से झूठी शिकायत करने का आरोप लगाते फंसाने का आरोप लगाया है।थाना मीरगंज के गांव दियोसास निवासी चैन कुमारी पत्नी प्रेमपाल ने एसएसपी बरेली से शिकायत की है कि उसका पति सीधा सादा और चरित्र का साफ व्यक्ति है।जो गाँव में मेडिकल स्टोर चलाते है।उनको फ़तेहगंज पश्चिमी की हनीट्रैप गैंग की महिला ने फंसाकर पहले 7 लाख रुपए की रंगदारी मांगी।रंगदारी नहीं देने पर पुलिस से झूठी शिकायत कर दी।महिला ने कई अन्य लोगों का जिक्र शिकायत में किया है।जिन्हें इस गैंग ने ठगा है।एसएसपी ने मीरगंज पुलिस को मामले की जांच सौंपी है।

Related posts

कछला माँ भागीरथी गंगा घाट पर कांवड़ियों ने लगाई आस्था की डुबकी,

newsvoxindia

प्रीति और आयुष्मान योग के संयोग में करें माता लक्ष्मी की पूजा- होगी धनवर्षा, जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

शीशगढ़ के युवक का शव फतेहगंज पश्चिमी  के जंगल में पेड़ से संदिग्ध हालात में लटका मिला

newsvoxindia

Leave a Comment