बरेली । हार्टमैन ओवरब्रिज के पास शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति काशीपुर जाने वाली ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना होते ही रेलवे ट्रेक पर भीड़ लग गई । ट्रेन में बैठे यात्री भी ट्रेन से उतर के नीचे आ गए और अधेड़ का शव देखने लगे। स्थानीय लोगों ने अधेड़ के कटने की सूचना किला पुलिस के साथ प्रेमनगर पुलिस को दी लेकिन अभी तक यह स्पष्ठ नहीं हो सका कि घटनास्थल किस थाने का है। हालांकि स्थानीय लोग घटना को हार्टपुल के नीचे और प्रेमनगर थाना क्षेत्र का बता रहे है। प्रेमनगर इंस्पेक्टर ने बताया कि शव की सूचना प्राप्त हुई है। अगर हादसा प्रेमनगर थाना क्षेत्र का है तो शव को प्रेमनगर पुलिस ही भेजेगी।
Advertisement