युवक पर फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार 

SHARE:

फतेहगंज पूर्वी।दो भाइयों के बीच बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद मे घर लौट रहे युवक पर फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस टीम ने मय तमंचे के दबोच लिया।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा।फतेहगंज पूर्वी के गांव भदपुरा के रविंद्र पाल का गांव मे ही भाई से जमीन के बंटवारे को लेकर पुराना विवाद चल रहा था।देर रात खेत से वापस घर को ट्रैक्टर ट्राली से मजदूरों के साथ लौट रहे युवक पर दबंग ने घर के पास तमंचा से फायरिंग कर दी।
फायर की गोली युवक के पास से गुजरने से बाल बाल बच गया।पुलिस के अनुसार बीती रात हलका इंचार्ज पुलिस टीम के साथ गश्त के दौरान गांव भदपुरा से करीब 200 मीटर पहले गेहूं के खेत के पास से आरोपी को पकड़ लिया।पूछताछ में युवक ने अपना नाम हंसराम कश्यप भदपुरा गांव का बताया है।पुलिस ने जामा तलाशी में एक तमंचा मय जिंदा दो कारतूस भी बरामद किये है।पुलिस आरोपी को थाने ले आई। पुलिस में हंसराम कश्यप के खिलाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!