दुनका। कुंवर भगवान सहाय आदर्श सरस्वती विद्या मंदिर सहोडा स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्रबंधक कुंवर जयेश प्रताप सिंह ने उपहार हाई स्कूल में तहसील मीरगंज में मोहित मौर्य प्रथम स्थान टॉपर 2024 एचएफ डीलक्स सेल्फ स्टार्ट मोटरसाइकिल कीमत 87.870 भेंट की ।हाई स्कूल में द्वितीय स्थान विकासखंड में पहला स्थान अवनीश कुमार इनवर्टर बैट्री भेंट किया तृतीय स्थान हाई स्कूल में रवित कुमार लिवगार्ड इनवर्टर बैट्री भेट की ।
चौथे नंबर को स्मार्टफोन भेद किया और सभी विद्यार्थियों को किसी को इंडक्शन स्मार्ट वॉच किसी को गोल्ड सिल्वर मेडल पहनकर सम्मानित किया विद्यालय में कार्यक्रम शानदार विद्यालय में विद्यार्थियों में बढ़ चढ़कर नेतृत्व गान कार्यक्रम किया गया कुंवर जयेश प्रताप सिंह ने बताया अगले वर्ष 2025 में जो हाई स्कूल में जिला स्तर पर टॉपर आएगा उसे बच्चों को डेढ़ लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।