मीरगंज में बस रोककर हेल्पर का अपहरण , पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

SHARE:

बरेली। मीरगंज थाना क्षेत्र में शनिवार देररात कुछ लोगों ने र सवारी बैठाने की बात कहकर एक बस को रुकवाया और हेल्पर का अपहरण कर लिया । और युवक को कार में डालकर फरार हो गए। देररात मीरगंज थाना क्षेत्र में हुई घटना से बस में बैठी सवारियों में हड़कंप मच गया। मामले की पुलिस को सूचना दी गई इसके बाद पुलिस हरकत में आई।मीरगंज पुलिस के मुताबिक बस को सवारी के बहाने रुकवाया गया था । इसी दौरान कुछ अज्ञात कार सवार लोगों ने हेल्पर को खींचकर अपनी कार में डाल लिया और बरेली की ओर भाग गए।

Advertisement

 

 

 

पुलिस आरोपियों को तलाश कर रही थी इसी बीच पता चला कि गांव तिलमास के पास एक कार और ऑटो की जबरदस्त टक्कर हो गई है। इस दुर्घटना में शामिल कार ही वही थी, जिससे किडनैपिंग की गई थी। कोतवाल कुंवर वहादुर सिंह ने बताया कि इस घटना में सुहैल पुत्र शेर अली बस हेल्पर निवासी किठौर, मेरठ के साथ मारपीट और किडनैपिंग की घटना घटी थी । घटना के पीछे परवेज़ पुत्र रामपाल, निवासी परशुनगला भोजीपुरा का हाथ बताया जा रहा है, जिसने सुहैल को सवारी के बहाने बुलाकर मारपीट की। सुहैल को परवेज़ ने अल्टो कार में बैठाकर सिधौली चौराहे के पास ले गया था और वहीं मारपीट की घटना की थी ।

 

 

 

इसी दौरान, परवेज़ की कार की टक्कर गांव तिलमास पेट्रोल पंप के पास एक ऑटो से हो गई, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने परवेज़ और उसके साथी सुरजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपी फरार हो गए।पुलिस ने यह भी बताया कि सुहैल की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!