News Vox India
शहरशिक्षा

फतेहगंज पश्चिमी में हुए रोजगार मेले में कई को मिली नौकरी 

बरेली।  क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला (द्वितीय चरण) का आयोजन किया गया। रोजगार मेले का शुभारम्भ विजय आनंद यादव  खण्ड विकास अधिकारी फतेहगंज पश्चिमी  ने फीता काटकर किया।प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 बहेड़ी द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। रोजगार मेले में कुल 09 कंपनियां ने प्रतिभाग कर साक्षात्कार लिया, जिसमें लगभग 85 अभ्यार्थियों ने साक्षात्कार में प्रतिभाग किया और 47 अभ्यार्थियों का चयन किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 विश्व बैंक महिला श्री टीकम शरण, आई0टी0आई0 स्टाफ, कौशल विकास स्टाफ एंव सेवायोजन स्टाफ आदि उपस्थित रहें। मेले के सफल आयोजन हेतु ए0सी0 कटियार ने समस्त आई0टी0आई0, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन एवं सेवायोजन स्टाफ का आभार व्यक्त किया और दिनांक 19 फरवरी 2024 विकास खण्ड परिसर मीरगंज एवं दिनांक 20 फरवरी 2024 विकास खण्ड परिसर शेरगढ़ में मेला आयोजित होगा।

Related posts

बरेली की ऐतिहासिक कमिश्नरी , जहां अंग्रेजों ने 257 लोगो दी फांसी की सजा , देखिये न्यूज गैलरी

cradmin

बहेड़ी में प्रथम चरण मतदान के लिए डीएम  ने  ई0वी0एम0 की कमिश्निंग का किया निरीक्षण

newsvoxindia

रज़वी परचम से होगा उर्से रज़वी का आगाज़, कल से शहर में उमड़ेगा जनसैलाब,

newsvoxindia

Leave a Comment