सड़क हादसे में घायल युवक आईसीयू में भर्ती

SHARE:

बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में देररात नेशनल हाइवे पर हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से बरेली के निजी अस्पताल में भेज दिया । जहां घायल व्यक्ति को आईसीयू में रखा गया है। पुलिस ने मिले दस्तावेज के आधार पर परिजनों को घटना की सूचना दी । इसके बाद परिजन हॉस्पिटल पहुंचे । परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है।

 

 

फतेहगंज पुलिस ने बताया कि एक मारुति वैन बरेली से एएनए कट होकर शीशगढ़ जा रही थी । जैसे ही वैन एन ए कट से रॉन्ग साइड में आई तभी सामने से आ रही मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे बाइक चला रहा है व्यक्ति घायल हो गया । घायल व्यक्ति का नाम सत्य प्रकाश पुत्र देवी राम निवासी ग्राम कोयली थाना भोट जनपद रामपुर है । घायल व्यक्ति को निजी एंबुलेंस के से नवोदय अस्पताल बरेली भिजवाया गया। परिवारजनों को सूचित कर दिया गया है।

 

दोनों एक्सीडेंटल गाड़ियों को क्रेन की मदद से थाना परिसर में खड़ा कराया गया है। रोड सुचारू रूप से चल रहा है। ला एण्ड ऑर्डर की भी कोई समस्या नहीं । निजी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल सत्यवीर को आईसीयू में रखा गया है। आगे कुछ घंटे उनके लिए महत्त्वपूर्ण है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!