देवरनियां। बुधवार को होने वाले यौमे आशुरा (मोहर्रम) पर देवरनियां थाना क्षेत्र के दो गांव सम्वेदनशील की श्रेणी में हैं। इनपर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है।गांव धर्मपुर और मगरीनवादा सम्वेदनशील हैं, यहां पूर्व में मोहर्रम पर विवाद हो चुके हैं। यौमे आशुरा ( मोहर्रम) पर निकलने वाले तजिओं के जुलूस पर देवरनियां इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह धामा और रिछा चौकी इंचार्ज श्रीषचन्द्र यादव ने सोमवार को ग्रामीणों के साथ बैठक कर शा
Advertisement
सन की गाइड लाइन से अवगत कराते हुए उन्हें दिशा-निर्देश दिए।
इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों गांवो समेत पुरे थाना क्षेत्र में कहीं कोई विवाद की आशंका नहीं है। पुलिस निगरानी कर रही है। उन्होंने बताया कि लोगों को पांच-पांच लाख से मुचलका पाबन्द किया गया है।