बहेड़ी। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र एसपीआरए मुकेश चंद मिश्रा ने पुलिस बल के साथ स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जो भी कमियां हैं उन्हें समय रहते ठीक कर दिया जाये। बुधवार को एसपीआरए मुकेश चंद मिश्रा ने एमजीएम इंटर कॉलेज, मिशन एकेडमी स्कूल मंडनपुर व बहेड़ी, उड़ान स्कूल रिछोला, नेशनल पब्लिक स्कूल मंडनपुर जाजूनागर के गीतांजलि स्कूल का निरीक्षण किया।इस दौरान एडिशनल एसपी डॉ0 तेजवीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी, चौकी प्रभारी अशोक कुमार आदि सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।