राजकुमार
फतेहगंज पश्चिमी।कस्बा में पुलिस से मुखबरी के शक में दवंगो के द्वारा की गई गाली गलौज और मारपीट की तहरीर देने से बौखलाए दवंगो ने बुधवार देर रात पीड़ित के घर पर फायरिंग कर दी। जिससे पीड़ित और परिजन वाल वाल बच गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन दवंगो के खिलाफ जान लेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की है।हालांकि किसी की गिरफ्तारी नही हुई है।
कस्बा के मोहल्ला अंसारी निवासी फईम अंसारी के द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक उनका भाई नईम अंसारी दो दिन पहले रात को कस्बा के चौड़े खंडजे पर खड़ा था। तभी कस्बा के नई वस्ती निवासी सद्दाम,शोहिल और भूरा कुरैशी आ गए।आते ही कहने लगे पुलिस से तुम मुखबरी करते हो।उसने मना किया तो उसको पीटने लगे।कुछ लोगो ने विरोध किया तो भाग गए। इस मामले की अगले दिन नईम ने पुलिस को तहरीर दी।जिससे वह इतना बौखला गए।बुधवार देर रात अबैध असले लेकर घर पर आये और जान से मारने की नियत से फायरिंग करने लगे।पीड़ित किसी तरह से भागकर बाल बाल बचा। मोहल्ले के लोगो ने ललकारा तो तीनों असलाह लहराते हुए भाग गए।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस तीनो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस तीनो के घर दबिश दी।लेकिन तीनो घर से फरार है।
