News Vox India
धर्मनेशनलशहर

प्रतिपदा श्राद्ध में आज पितरों को लगाएं आंवला और मुनक्के का भोग -बढ़ेगी संपन्नता ,जानिए  क्या कहते हैं सितारे,

-आज विशेष
आज कनागत में प्रतिपदा तिथि का श्राद्ध होगा। ऐसे में पितरों के निमित्त तर्पण ब्राह्मण भोजन वर्ष भर संपन्नता देगा। आज पितरों के लिए आंवला और मुनक्के का भोग लगाएं। इससे सुख समृद्धि और संपन्नता में वृद्धि होगी। आर्थिक लाभ के लिए काले कुत्ते को घी लगाकर रोटी खिलाएं। लाल वस्तुओं का दान करें। लाल वस्त्र पहनें। रोग शांति के लिए सूर्य भगवान के सम्मुख हनुमान चालीसा का पाठ करें, और सूर्य को अर्घ्य दें।

Advertisement

देखिए आज का पंचांग

विक्रमी संवत – 2079

शाके – 1944

मास -अश्विन मास, कृष्ण पक्ष

दिन -रविवार

तिथि – प्रतिपदा तिथि

नक्षत्र- पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र प्रात 8:00 बजे तक उपरांत उत्तराभाद्रपद नक्षत्र

योग -शूल योग

करण -कौलव करण

किसी भी शुभ कार्य का समय

चर, लाभ,अमृत का चौघड़िया प्रातः 7:30 से मध्यान्ह 12:09 तक

शुभ का चौघड़िया मध्यान्ह 1:42 से 3:15 तक

शुभ,अमृत, चर का चौघड़िया शाम 6:21 से रात्रि 10:42 तक

 

 

जानिए आज का अपना राशिफल

मेष – काल्‍पनिक और अज्ञात भय से परेशान रहेंगे। खर्च की अधिकता से भी परेशान रहेंगे। मन परेशान रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर रहेगा। मां से लगाव रहेगा। प्रेम की स्थिति मध्‍यम रहेगी। व्‍यवसायिक लाभ मिलेगा। लाल वस्‍तु पास रखें।

वृषभ – आर्थिक मामले सुलझेंगे। यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलते रहेंगे। पीली वस्‍तु का दान करते रहें।

मिथुन – राजसत्‍ता पक्ष का साथ होगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, व्‍यापार अच्‍छा रहेगा। प्रेम की स्थिति पहले से काफी बेहतर रहेगी। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क – भाग्‍यवश कुछ काम बनेगा। यात्रा करने का अवसर मिल सकता है। अच्‍छा रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से काफी बेहतर है। प्रेम में नजदीकी रहेगी। व्‍यापार अच्‍छा चल रहा है। बजरंग बली की अराधना करें।

सिंह – जोखिम भरा समय है। बस आज का दिन निकल जाए, ठीक हो जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम बेहतर, व्‍यापार करीब-करीब ठीक है। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या – जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक-ठाक, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलेंगे। पीली वस्‍तु का दान करें।

तुला – शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम मध्‍यम से बेहतर की ओर है। व्‍यापार मध्‍यम चलेगा। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक – मानसिक स्थिति परेशानी में रहेगी। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में भावुकतावश थोड़ी तू-तू, मैं-मैं होगी। व्‍यापार सही चलेगा। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

धनु – गृहकलह के शिकार हो सकते हैं। भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी सम्‍भव है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में अच्‍छी बात जुड़ेगी। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम पहले से बेहतर लेकिन अभी भी जोखिम है। व्‍यापार ठीक चलेगा। बजरंग बाण का पाठ करें।

मकर – जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। व्‍यवसायिक क्षेत्र में झगड़े की स्थिति आ सकती है। ध्‍यान रखें। व्‍यापार में वृद्ध‍ि संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति पहले से काफी बेहतर है। लाल वस्‍तु का दान करें।

कुंभ – शत्रु परेशान करने की कोशिश करेंगे लेकिन उनका शमन हो जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार ठीक-ठाक चलेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

मीन – निर्णय लेने की क्षमता में बढ़ोत्‍तरी होगी। मन बड़ा सुकून महसूस करेगा। जिस चीज की जरूरत होगी उसकी उपलब्‍धता होगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम काफी बेहतर, व्‍यापार अच्‍छा चल रहा है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

Related posts

20 सितंबर का दैनिक राशिफल : इन राशियों पर रहेगी गणेश जी की खास कृपा , जानिए राशिफल,

newsvoxindia

आज वृद्धि योग में भगवान शिव का करें गन्ने के रस से अभिषेक- होगी सर्वार्थसिद्धि, जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

उत्तराखंड जा रही अनियंत्रित कार खाई में गिरी , दो की मौत तीन घायल ,

newsvoxindia

Leave a Comment