बरेली । जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि देश भर में मनाये जाने वाले अमृत महोत्सव की शुरुआत जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय बरेली ने अपने जिले के युद्भ में घायल हुये सैनिको का सम्मान करते हुए की है । इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल राघवेंद्र सिंह राघव ने देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर देश की रक्षा में शहीद हुये सैनिकों को याद किया। उन्होंने यह भी बताया कि जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में 11 से 17 अगस्त तक यह कार्यक्रम निर्धारित प्रोग्राम के अनुसार प्रतिदिन मनाया जायेगा। हर घर तिरंगा हो इसके लिये उन्होंने पूर्व सैनिकों से अनुरोध किया है कि हर पूर्व सैनिक 13 से 15 अगस्त तक अपने घर-घर झण्डा अवश्य लगायें। इस अवसर पर युद्भ में घायल हुये 10 सैनिकों व उनके आश्रितों को चेक देकर सम्मानित किया गया।

Author: newsvoxindia
Post Views: 5