बरेली। हरी ज़ियारत के मुतावली सय्यद मुदस्सिर अली ने बताया कि खन्नू मोहल्ला स्थित हज़रत शहीद मर्द बाबा रहमतुल्लाह अलेह हरी ज़ियारत पर चल रहे उर्स मुबारक की तक़रीबात कुरआन ए पाक की तिलावत से हुई, हरी ज़ियारत पर दिनभर अकीदतमंदों की हाज़री देने और चादर व गुलपोशी का सिलसिला चलता रहा।
बाद नमाज़ ए इशा महफिले समां की महफ़िल कब्वाल इरशाद बिट्टू शेरी सिरौली वाले,अय्यान और अरान कब्बाल,उवैसी बच्चा कब्बाल ने शुरू की उन्होंने अपने कलामों में बुजुर्गों की शख्सियत को बयां किया देररात तक महफ़िल जारी रही बड़ी तादाद में अकीदतमंद शामिल रहे।
हरी ज़ियारत के मुतावली सय्यद मुदस्सिर अली ने कहा कि 26 अक्टूबर हफ्ते को हज़रत शहीद मर्द बाबा रहमतुल्लाह अलेह के 201वें कुल शरीफ की रस्म अदायगी सुबह 11 :38 बजे अदा की जाएगी। कुल से पूर्व महफ़िल में शहर की मशहूर शख्सियत ई अनीस अहमद ख़ाँ,समाजसेवी पम्मी ख़ाँ वारसी आदि की दस्तारबंदी और सम्मानित किया जाएगा।
जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने कहा कि हज़रत शहीद मर्द बाबा की हरी ज़ियारत सौहार्द की मिसाल का पैग़ाम देती है,खन्नू मोहल्ला में रहने वाले सभी समुदाय के लोग हरी ज़ियारत पर अकीदतमंदी के साथ हाज़री देते हैं,एकता और भाईचारे की प्रतीक हैं हरी ज़ियारत।
उर्स की महफ़िल में सहयोग करने वालो में मुतावली सय्यद मुदस्सिर अली,,पम्मी खान वारसी,हाजी उवैस खान,दानिश जमाल,हाजी शावेज़ हाशमी,रमज़ान खान,गुलरेज़ खान,फारुख यार खान,हाफ़िज़ अतीक हुसैन चाँद,फरीद,कामरान खान,नसीम अहमद खान,अमान मोहम्मद,इमरान खान,नन्द किशोर लाला, कमल चन्द्रा आदि का विशेष सहयोग रहेगा।