बरेली । घर में सो रहे बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गईं। उसके भाई ने गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायज़ा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।थाना सिरौली क्षेत्र के गांव जगन्नाथ पुर निवासी 62 वर्षीय जानकी प्रसाद पुत्र छोटे की लाश उसके घर के कमरे में मिली।
मृतक के भाई नेकपाल ने बताया जानकी प्रसाद की शादी नहीं हुई थी वह अलग मकान में रहते थे आरोप है कि कल शाम को खाना खाने के बाद अपने घर में सो रहे थे सुबह देखा कमरे में मृत अवस्था में पड़े हुए थे हमें शक है किसी ने जानकी प्रसाद की गला दबाकर हत्या की है पुलिस को सूचना दी घटना स्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी और शव को पोस्टमार्टम को भेजा।