बीएलओ को बाहर बैठाने के मामले में सीओ ने पूर्व चेयरमैन को किया नजरबंद

SHARE:

शीशगढ़।चुनाव के दौरान बी एल ओ की ड्यूटी मतदान स्थल के बीच लगाई गई थी।, मतदाताओं को उनके घर तक मतदान की पर्ची पहुंचाने की जिम्मेदारी भी दी गई थी। आज चुनाव के समय बीएलओ चुनाव केंद्र के बाहर चुनाव पर्ची वितरित कर रहे थे। बही  सपा प्रत्याशी के एजेंट भी अपना बस्ता लिए बैठे थे। इस दौरान बहेड़ी सी ओ अरुण कुमार पहुंच गए।

Advertisement

 

 

 

सी ओ अरुण कुमार ने बताया कि कृष्णपाल का कहना है कि कस्बे के पूर्व चेयरमैन हाजी गुड्डू ने उन्हे स्कूल से बाहर बैठाया था।जिसके बाद मौके पर खड़े पूर्व चेयरमैन को सीओ ने थाने ले जाकर नजर बंद कर दिया।, और सपा के एजेंट को मतदान स्थल से 200 मीटर की दूरी पर रहने की हिदायत दी।

 

एडिट करके आधार बनाते हुए पकड़ा
इसी दौरान  कस्बे में भ्रमण करते समय सी ओ ने बरेली अड्डे की एक ऑनलाइन की  दुकान पर पहचान पत्र से आधार कार्ड एडिट कर फोटो कॉपी निकालते हुए पकड़ लिया।  दुकान से कुछ पहचान पत्र और आधार कार्ड भी बरामद हुए। पुलिस ने लैपटॉप व आधार कार्ड कब्जे में लेकर युवक को हिरासत में ले लिया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!