News Vox India
राजनीतिशहर

आंवला में नगर कांग्रेस कमेटी ने अनुराग ठाकुर का पुतला दहन का किया

 

आंवला। नगर कांग्रेस कमेटी ने अनुराग ठाकुर का पुतला दहन किया। कांग्रेसियों ने कहा कि राहुल गांधी पिछड़ों दलितों अल्पसंख्यको की आवाज हैं उनके हक के लिए जातीय जनगणना की मांग कर रहे हैं जिससे भाजपा वाले खिसिया के सभ्यता भूल चुके हैं और उनकी जाति पूछ रहे हैं हम कांग्रेसियों की जाति भारतीय है अनुराग ठाकुर जैसे लोग अपनी राजनीति को चमकाने को राहुल गांधी का नाम लेते हैं आज पूरा देश अनुराग ठाकुर का पुतला दहन करके आईना दिखा रहा है। इस दौरान नगर अध्यक्ष सरफ़राज़ बेग, जिला उपाध्यक्ष राजन उपाध्याय, जिला सचिव अलाउद्दीन अंसारी, नगर उपाध्यक्ष सुब्हान अंसारी, मुशहीद खान, अतीक अब्बासी, बिलाल खान, तबरेज़ अली, कलीम अल्वी, साकिब अंसारी, दयान शमशी आदि लोग मौजूद रहे।

Related posts

अलीगंज  रेलवे फाटक के पास वाहन आपस मे भिड़े  , दोनों  चालक घायल

newsvoxindia

सपा प्रचारक सुरेश ठाकुर की पीट पीटकर हत्या का अखिलेश का ट्वीट, पुलिस ने दी यह सफाई,

newsvoxindia

स्मैक तस्कर ईशाकत उर्फ आलू वाला गया जेल

newsvoxindia

Leave a Comment