News Vox India
शहर

अवैध खनन के चलते वैकल्पिक रास्ता हुआ खराब 

शीशगढ़। कुल्ली नदी पर बने ढकिया डैम के वीम और सड़क में दरार पड़ने पर पिछले सप्ताह नहर खण्ड ने पुल के रास्ते को बन्द कर ग्रामीणो के हल्के फुल्के वाहनों के  वैकल्पिक रास्ते की व्यवस्था की गई थी। लेकिन अवैध खनन करने वाली  रेत भरी ट्रालियो के गुजरने से रास्ता खराब हो चुका है।जिसकी वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर खनन की ट्रालियों पर रोक लगाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया  कि वर्ष 1906 में ढकिया गाँव के पास अंग्रेजी शासन में कुल्ली नदी पर डैम का निर्माण हुआ था।जो ढकिया डैम के नाम से जानी जाती है।डैम के बीम और सड़क में दरार पड़ने पर गत सप्ताह सुरक्षा की दृस्टि से नहर खण्ड बरेली के एसडीओ नरेन्द्र सिंह ने डैम के पुल को दोनों ओर से ईंटो की दीवार बनाकर बन्द कर ग्रामीणो के हल्के वाहनों  के निकास को नदी के रास्ते से वैकल्पिक रास्ता बनाया था।उस रास्ते से दर्जनों गाँवो के ग्रामीणो का निकास है। अब रेत भरी अवैध खनन की ट्रालियो को इसी रास्ते से गुजारा जा रहा है।जिससे रास्ता खराब हो रहा है।जिसकी वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने अवैध खनन की ट्रालियों पर रोक लगाने की मांग प्रशासन से की है।

Related posts

मीरगंज : कांवड़िये को पिकअप ने मारी टक्कर , आक्रोशित कांवड़ियों ने किया रोड़ जाम,

newsvoxindia

खबर कॉम्पैक्ट :जनशताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से  बच्चे की मौत ,

newsvoxindia

ब्रेकिंग :महिला पुलिस कर्मी पति-पत्नी के झगड़े को थाना लेवल पर ही सुलझाने पर जोर दें – एडीजी जोन

newsvoxindia

Leave a Comment