News Vox India
शहर

पति ने पत्नी  को फोन पर दिया तलाक ,पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत 

बरेली :   देश में तीन तलाक पर कानून बनने के बाद भी तीन तलाक के मामले सामने आ रहे है। एक मामला थाना बारादरी थाना  क्षेत्र में आया है जहां एक पति ने अपनी पत्नी को फोन पर तीन तलाक दे दिया। पीड़िता के मुताबिक शादीशुदा युवक ने पहले उसे अपने प्रेम जाल में  फंसाया  बाद में उसको घर पर छोड़कर अकेला चला गया।बाद में उसने उसे फोन के ज़रिये उसे तलाक दे दिया। जब पीड़िता ने आप बीती  युवक के परिजनों को सुनाई तो वह भी उसे  मारने की घमकी देने लगे।  युवती का यह भी आरोप है इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गईं। थाने से इंसाफ न मिलने पर युवती ने एसएसपी  शिकायत की।
बारादरी थाना क्षेत्र की युवती ने युवक पर आरोप लगाते हुए बताया कि  उसके क्षेत्र के ही युवक दिलशाद उर्फ छोटू के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके बाद दोनों ने बीते साल मई के महीने में युवक के चाचा रहमत अली के घर में निकाह कर लिया। लेकिन निकाह के कुछ दिन बाद ही दान दहेज न लाने के ताने दिए जाने लगे।एक माह बाद दिलशाद घर छोड़कर चला गया और बाद में फोन के जरिए उसके पति ने उसे  तीन तलाक दे दिया।आरोप है कि इस बीच युवती के चचिया ससुर रहमत अली ने घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।इसके बाद युवती ने आरोपी युवक की करतूत अपने परिजनों के सामने बताया।जिसकी ख़बर चचिया ससुर दिलशाद को लगी। इसके बाद दिलशाद ने अन्य युवकों के साथ घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की।पीड़िता की मां बुरी तरह लहूलुहान हो गई। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश जुटी है। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत की।

Related posts

अरुण कुमार ने वरिष्ठ मंडल इंजीनियर का पदभार ग्रहण किया ,

newsvoxindia

खबर कॉम्पैक्ट :सपा का 142 सांसदों के अलोकतांत्रिक निलंबन के विरोध में प्रदर्शन,

newsvoxindia

अलीगंज में एचटी लाइन के चपेट में आने से तीन युवक झुलसे , बचा जन्माष्ठमी पर बड़ा हादसा,

newsvoxindia

Leave a Comment