News Vox India
शहर

बेटी पैदा होने पर पति ने  विवाहिता को घर से निकाला

सिरौली। एक विवाहिता को बेटा ना होने पर बेरहम पति ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया।  मामले की शिकायत विवाहिता द्वारा  थाना सिरौली पुलिस से की गई है।कस्बा सिरौली के मौहल्ला प्यास की रहने वाली यासमीन ने थाना सिरौली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी तीन बेटियां हैं बेटा कोई नहीं है। जिस पर पति बेटा ना होने का ताना देते है और उनके साथ मारपीट करता है। और उसे छोड़ने की धमकी देते हैं। पीड़िता यासमीन का आरोप है कि उसके पति आसिफ खां ने उनको बिना बताए उनके ही मोहल्ले की एक लड़की को ले जाकर दिल्ली शादी रचा ली। दूसरी पत्नी से भी एक लड़की पैदा हुई है।

Advertisement

 

 

यासमीन को उनके पति छोड़ने की धमकी दे रहा है तथा पीड़िता के साथ उत्पीड़न भी करता है। यासमीन का आरोप है कि उसको खर्च के लिए पैसे भी नहीं दिए जाते हैं। पीड़िता ने परेशान हो कर सोमवार को मामले की शिकायत थाना सिरौली पुलिस से की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।इस मामले में उपनिरीक्षक विवेक चौधरी ने बताया कि दोनों पति-पत्नी का परिवारिक लड़ाई झगड़ा का मामला है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Related posts

विधुत संविदा मजदूर संगठन उप्र बरेली मंडल की हुई बैठक

newsvoxindia

ध्रुव योग में चंद्रमा खोलेगा सफलता के द्वार -करें भगवान विष्णु की पूजा ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

ओल्ड इज गोल्ड :  पूर्व विधायक छोटे लाल गंगवार ने बसपा ज्वाइन कर टिकट के लिए पेश की दावेदारी 

newsvoxindia

Leave a Comment