मीरगंज।तहसील रोड से सटे स्थानीय मढ़ी सत्याना मेला परिसर में सैकड़ों वर्षों से चली आ रही परंपरा को निभाते हुए मीरगंज में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला का उद्घाटन 30 अगस्त को होगा। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डी.सी. वर्मा मौजूद रहेंगे। उद्घाटन समारोह में चेयरमैन योगेन्द्र कुमार गुप्ता उर्फ मुन्ना बाबू, ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार, मेला अध्यक्ष धनेन्द्र कुमार गुप्ता उर्फ अल्फू बाबू, महेश गुप्ता, नीरेश गुप्ता, अन्ना गुप्ता, पप्पू शर्मा, बब्लू गुप्ता और हरसहाय मौर्य भी शामिल होंगे।यह मेला 14 दिनों तक चलेगा, जिसमें भक्तगण भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का आनंद लेंगे।
11 सितंबर को कंस वध का आयोजन किया जाएगा, जो शाम 6 बजे से शुरू होगा। अगले दिन, 12 सितंबर को, सुबह 11 बजे से एक भव्य झाँकी निकाली जाएगी। यह झाँकी श्री राम बैंकट से निकलकर कस्बे के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए स्टेशन रोड स्थित मेला स्थल पर समाप्त होगी। इस दौरान नगरवासियों के साथ-साथ दूर-दूर से आए श्रद्धालु भी इस धार्मिक आयोजन का हिस्सा बनेंगे।