बरेली । थाना कोतवाली क्षेत्र के ढलाव वाली मठिया सिविल लाइंस में 81 साल के बुजुर्ग ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बुजुर्ग अपनी पत्नी के निधन के बाद से अपनी साली के बेटे के साथ रहता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के मुताबिक 81 वर्षीय रामगोपाल पुत्र रामलाल का शव घर में बनी सीढ़ियों की ग्रिल से आज लटका हुआ मिला। इसके बाद परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी।
घटनास्थल पहुंची बिहारीपुर चौकी पुलिस ने शव को उतार कर पोस्टमार्टम को भेजा और घटना की जांच शुरू कर दी।मृतक के साढू का बेटे सतीश ने बताया रामगोपाल की पत्नी का 40 साल पहले देहांत हो गया था इनकी 6 लड़कियां है सभी की शादी हो गई है , उनका कोई बेटा नहीं था । ढलाव वाली मठिया के पास ऊपर अकेले छत पर रहते थे । वहीं नीचे उनके साली का बेटा सतीश रहता था । सतीश का यह भी कहना है उनकी तबीयत खराब चल रही थी । उसकी पत्नी रजनी सुबह जब उठकर छत पर गई तो उसने देखा सीढ़िया में लगी ग्रिल से रामगोपाल अंगोछा के द्वारा फांसी पर लटके हुए थे। सतीश ने बिहारीपुर पुलिस चौकी पुलिस को सूचना दी घटना स्थल पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम को भेजा और जांच शुरू कर दी।
