बहेड़ी। शेरगढ़ रोड स्थित गाँव इटौआ धुरा में सरकारी तालाब पर अनाधिकृत रूप से कब्जा कर उस पर पक्के मकान खड़े कर लेने के मामले में संबंधित लेखपाल की शिकायत पर पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
हल्का लेखपाल विनोद गंगवार द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि गाँव इटौआ धुरा में 0.253 हैक्टेयर रकबे में सरकारी तालाब था जिसके 0.83 हेक्टेयर क्षेत्र में गाँव के ही रघुवीर, दुर्जन, ऐवरन, राकेश, चंद्र पाल, राम स्वरूप, दामोदर, वीरेंद्र, महेंद्र व ओमप्रकाश ने गैरकानूनी तरीके से कब्जा कर पक्के मकान बना लिए।
पुलिस ने तहरीर को आधार बनाकर सार्वजनिक सम्पति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 के तहत् उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 13