News Vox India
शहर

रोटरी क्लब आफ बरेली ग्लोरी की सामान्य सभा संपन्न

 

बरेली । एक स्थानीय होटल में आज रोटरी क्लब आफ बरेली ग्लोरी की एक सामान्य सभा संपन्न हुई .सभा में नवीन सदस्यों को रोटरी के प्रोटोकॉल एवं सामान्य नियमों की जानकारी दी गई. मीटिंग में रोटरी के सामाजिक सरोकार (प्रोजेक्ट्स) पर विस्तृत चर्चा की गई.माह सितंबर,रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 की ओर से बेसिक एजुकेशन एवं साक्षरता माह के रूप में मनाया जा रहा है.

Advertisement

 

 

इस संदर्भ में इस माह का दूसरा प्रोजेक्ट 29 सितंबर को करने का निश्चय किया गया है जिसमें स्थानीय महात्मा गांधी कान्वेंट स्कूल को 50 कुर्सियां एवं 10 पंखे देने का लक्ष्य रखा गया.
माह अक्टूबर “इकोनाोमिक एवं कम्युनिटी डेवलपमेंट” हेतु मनाया जा रहा है.वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम एवं सामुदायिक विकास गोष्टी करने के लिए ग्राम कांधरपुर का चयन किया गया. इसी क्रम में बताते हुए आगामी 2 अक्टूबर 2024 को एक विशाल ब्लड डोनेशन कैंप I M A हॉल बरेली में आयोजित किया जा रहा है. क्लब के सभी सदस्यों ने सहभागिता सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया.

 

सभा में श्री अशोक अवस्थी अध्यक्ष व श्री शैलेंद्र सक्सेना सचिव के अतिरिक्त श्री अशोक श्रीवास्तव,श्री राजीव कोहली,श्री सतवंत सिंह चड्ढा,श्री हरिओम शर्मा,श्री प्रदीप वर्मा,श्री आर एस भंडारी,श्री सलिल मथुरिया,श्री के के गंगवार,श्री जगदीश चंद्र,श्री मोहित जोहरी एवं श्री सुनील दत्त शर्मा ने भी अपने विचार रखे और मीटिंग को सफल बनाया.

Related posts

शाबाश : महिला प्रधान भी बनना चाहती है पुलिसकर्मी ,  शादी के 12 साल बाद परीक्षा में बैठी ग्राम प्रधान 

newsvoxindia

 बरेली की डेलापीर की सब्जी मंडी  में  यह है सब्जियों के भाव , देखे यह लिस्ट ,

newsvoxindia

न्यूज वॉक्स राशिफल 6 जून 2023 | मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन,

newsvoxindia

Leave a Comment