News Vox India
धर्मराजनीतिशहर

गंगोत्री से जल कलश बरेली पहुंचा,

बरेली। गंगोत्री धाम की सायंकालीन आरती के बरेली के धर्म के प्रति आस्था रखने वालों ने आज साक्षात पहली बार दर्शन लाभ प्राप्त किए । गंगोत्री धाम के रावल शिव प्रकाश महाराज गंगोत्री मैया के जल कलश के साथ आज शनिवार को पांचवी बार बरेली आए। गांधीनगर में सुशील मित्तल के आवास पर प्रदेश के वन मंत्री डॉ अरुण कुमार, अनिल कुमार एडवोकेट, अशोका फोम के एम डी अशोक गोयल, बी जे पी नेता गुलशन आनंद, व्यापारी नेता पवन अरोरा, डॉ राम बाबू अग्रवाल, निर्भय सक्सेना आदि भक्तजनों ने जल कलश का भव्य स्वागत किया।

Advertisement

 

 

 

बाद में गंगोत्री धाम के रावल शिव प्रकाश ने विधि विधान से गंगोत्री की आरती की। जो भक्त गंगोत्री नहीं जा पाए उन्होंने बरेली में ही गंगोत्री धाम की आरती देखने का सौभाग्य प्राप्त किया। कार्तिक माह में इस वर्ष भी गंगोत्री धाम के कपाट दीपावली पर दर्शन हेतु बंद होने के बाद गंगोत्री धाम के रावल शिव प्रकाश महाराज गंगोत्री मैया कलश रथ के साथ आज शनिवार की सायं बरेली आए। गांधीनगर में सुशील मित्तल जी रथ को श्रद्धा पूर्वक अपने निवास पर लेकर आए और उसे पूजा कराई। उनके निवास पर पांचवी बार आज शनिवार 18 नवंबर कार्तिक पंचमी को सायं गंगा जल कलश पहुंचा । जहां आरती के बाद गंगा मईया के दिव्य जल कलश को भक्तजनों ने प्रणाम किया और आरती का दर्शन लाभ पाया। कल रविवार को रावल शिव प्रकाश जी लखनऊ गोरखपुर होकर नेपाल के काठमांडू में भगवान पशुपतिनाथ पर 22 नवंबर जलाभिषेक करेंगे।

 

 

 

इस अवसर पार्षद आर्येंद्र कुक्की, कमल चतुर्वेदी, डॉ विनोद पगरानी, डॉ रामबाबू अग्रवाल, निर्भय सक्सेना, रजनीश सक्सेना, सुदेश अग्रवाल, रोहित राकेश सहित कई माननीय लोग उपस्थित रहे।

Related posts

बरेली । चिकन रोल बेस्वाद होने पर कारीगर को ग्राहक ने मारी गोली की हत्या,

newsvoxindia

रामपुर में सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया,

newsvoxindia

गुरु तेग बहादुर सिंह की जयंती पर सद्भाव संगोष्ठी का हुआ आयोजन,

newsvoxindia

Leave a Comment