हाइवे किनारे पेड़ पर लटका मिला शव, संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

SHARE:

फतेहगंज पूर्वी।हाईवे किनारे पेड़ पर लटके मिले शव की सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई।शिनाख्त के बाद शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भिजवाया।हाईवे किनारे शव मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई।युवक फतेहगंज पूर्वी के पास के गांव लखनपुर का बताया जा रहा है।मौत की खबर से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।युवक तीन बच्चों को अपने पीछे छोड़ गया है।युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की  बात बताई जा रही है।

फतेहगंज पूर्वी में नेशनल हाईवे के ओवर ब्रिज के पास फौजी पड़ाव है।जहां पर आर्मी द्वारा हजारो पेड़ लगाए गए हैं।रविवार सुबह को पास के लोग घने पेड़ों के जंगल से गुजरे तो एक युवक का शव पेड़ पर लटका दिखाई दिया। जिसको देखकर हड़कंप मच गया।क्षेत्र में दहशत फैल गई।लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो सूचना पर पहुंची पुलिस ने पेड़ पर लटके शव को नीचे उतरवा कर शिनाख्त करवाई।फतेहगंज पूर्वी के गांव लखनपुर के नरेंद्र (30) के रूप में पहचान हुई।परिजनों को युवक की मौत की खबर मिली तो परिवार में कोहराम मच गया।परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल हो गया।युवक पत्नी समेत तीन बच्चों को छोड़ गया है।लोगों ने बताया युवक फतेहगंज पूर्वी विद्युत केंद्र पर संविदा कर्मी के तौर पर कार्यरत था।हाईवे किनारे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से हड़कंप मचा हुआ है।फतेहगंज पूर्वी इंस्पेक्टर मदन मोहन चतुर्वेदी ने बताया शव का पंचनाम भरकर पोस्टमार्टम हाउस को भिजवाया गया है।पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!