देवरनियां। नगर पंचायत देवरनियां मे शामिल सेमीखेडा मे टंकियों मे दो साल से पानी नहीं आने की शिकायत लोगों ने मुख्यमंत्री से की है।नगर पंचायत देवरनियां का हिस्सा सेमीखेडा के लोगों का कहना है कि उन्हें शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है।
Advertisement
मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत में लोगों का कहना है कि दो साल से टंकियों मे पानी नहीं आ रहा है। शिकायत मे लोगों का यह भी कहना है कि सेमीखेडा मे किसान सहकारी चीनी मिल होने से सेमीखेडा का वाटर लेबल दूषित होने के कारण यहां नलों मे पीला और दूषित पानी आता है। लोग उसी को पीने को मजबूर हैं। शिकायत मे कहा गया कि उन्होंने इस बारे मे नगर पंचायत चेयरमैन से कई बार शिकायत की,मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। शिकायत करने वालों में रामाशंकर,प्रेमपाल,नरेश कुमार,सन्तोष कुमार,राजकुमार,धर्मदास,हरीश,सत्यदेव,भगवानदास,जयपाल, दीपक बाबू आदि है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 9