News Vox India
शहर

फतेहगंज पुलिस ने नकली नोट के तीन सप्लायर किये गिरफ्तार , आरोपी में पति पत्नी भी ,

 

राजकुमार 

फतेहगंज पश्चिमी।। बृहस्पतिवार की सुवह पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार दंपती समेत तीन लोगों को साढ़े तीन लाख से अधिक पांच सौ के नकली नोटो के साथ गिरफ्तार किया है।जबकि उनसे नकली नोट की तस्करी कराने वाले युवक को पुलिस ने बांछित किया है।पुलिस के मुताबिक जिला पीलीभीत के थाना और गाँब दियोरिया निवासी शीवा और उसका पति थाना अलीगंज के गाँब ढकिया निवासी पुष्पेन्द्र कस्बा के पास गाँब चितौली में मकान बनाकर रहते है। दोनो अलग अलग समुदाय के है।लेकिन दोनो ने प्रेमप्रसंग के चलते कोर्ट में शादी कर ली है। उन्ही के साथ जिला पीलीभीत के थाना और गाँब दियोरिया कला निवासी शोएब भी रहता है।बृहस्पतिवार को तीनो एक बाइक से बरेली जा रहे थे।

 

 

गाँब से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर मौजूद चितौली अण्डरपास पर वहान चेकिंग कर रही पुलिस ने उनको रोका तो वह हड़बड़ा गए।पुलिस ने शक के आधार पर उन्हें रोककर उनके पास मौजूद बैग को तलाशी लेने पर उनके पास से तीन लाख उनसठ हजार पांच सौ रुपये निकलने पर पुलिस उन्हें थाना ले गयी। पूछताछ में उन्होने सभी नोट नकली बताए। शख्ती करने पर बताया वह पिछले काफी समय से नकली नोट सप्लाई करने का धंधा कर रहे है।लेकिन यह धंधा उनसे थाना अलीगंज के गाँब ढकिया निवासी नरविन्दर उर्फ सुसाराम कराता है।वह नकली नोट पहुंचाने की जगह बताता है।बृहस्पतिवार को भी बरेली उसने बरेली में एक व्यक्ति को रुपये देने के लिए भेजा था। पुलिस ने एक्सपर्ट बुलाकर नोट की खेप चेक कराने पर नोट नकली निकलने पर चारो के खिलाफ रिपोर्ट लिखकर तीनो को जेल भेज दिया।जबकि नरविन्दर उर्फ सुसाराम फरार है।

Related posts

शिवलिंग पर चढ़ाएं काले तिल और करें पितरों का तर्पण होगी सुख -समृद्धि की बरसात, जानिए क्या कहते है सितारे,

newsvoxindia

घरेलू कलह में युवक ने जहर खाकर दी अपनी जान ,

newsvoxindia

Bareilly news : बरेली की खानकाहों व मसजिदों में अदा की गई अलविदा की नमाज ,  ज़कात व सदका-ए-फित्र देने की गई अपील 

newsvoxindia

Leave a Comment