फतेहगंज पश्चिमी। शिक्षक दिवस के मौके पर क्षेत्र की सभी शिक्षण संस्थानों में पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की स्मृति में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।साथ ही उनके पग चिन्हों पर चलने का संकल्प दोहराया गया।कस्बा के यूनिक मॉडल इंटर कालेज,शास्त्री मेमोरियल इंटर कालेज,श्रीगुरू हरी कृपा इंटर कालेज,रेड रोज पब्लिक स्कूल, हरिति पब्लिक स्कूल,चंद्रप्रकाश मेमोरियल इंटर कालेज शंखा धंतिया,धनवंतरी आर्यवेदिक मेडिकल कालेज आदि में शिक्षक दिवस के मौके पर संस्कृति मंचन किए गए।बच्चो ने अपने शिक्षको को पैन आदि उपहार देकर उनका सम्मान किया।पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर फूल मालाएं चढ़ाकर उनके पग चिन्हों पर चलने का संकल्प दोहराया गया।