News Vox India
खेती किसानीशहर

किसान को गाय ने पटक कर किया घायल ,अस्पताल में भर्ती 

मीरगंज- फतेहगंज पं ० थाना क्षेत्र में किसान को गाय ने पटक-पटक कर घायल कर दिया। हालांकि किसान खेत में फसल चर रही गाय को भगाने गया था। इसी दौरान गाय ने हमला कर दिया। चौधरी सुधीर कुमार बालियान भारतीय किसान यूनियन टिकैत के तहसील अध्यक्ष है। वह गांव मनकरी में छुट्टा पशु गाय द्वारा अपने खेत से भगाने गए थे तभी गाय ने हमला कर दिया।  गाय के हमले से चौ० सुधीर बालियान घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल  में भर्ती कराया गया है।
Advertisement
इस मौके पर सुधीर बालियान ने कहा कि सरकार ने छुट्टा जानवर छोड़ रखे है , यह भी अपराधी है।  जिनके सामने हाथ पैर जोड़कर भी अपनी जान नहीं बचा सकते सरकार इन्हें पकड़वायें जिससे किसानों की खेती व किसानों की जान बच सके क्योंकि अपराधी जेल के अंदर ही अच्छा है।  वहीं गांव के लोगों का कहना है कि इलाके में घुमंतू गोवंश फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।  लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. । अगर इन पर रोक लगी होती तो किसान घायल नही होते।

Related posts

मीरगंज – फतेहगंज पश्चिमी में ध्वजारोहण कर मनाया गया आजादी ए जश्न,

newsvoxindia

आयुर्वेद दिवस पर आयुर्वेदिक चिकित्सकों एवं स्टाफ ने निकाली गई बाइक रैली ,

newsvoxindia

हल्द्वानी हिंसा के बहेड़ी  बॉर्डर पर चला चेकिंग अभियान

newsvoxindia

Leave a Comment